Posts

Showing posts with the label Hindi Al Mujam

Featured Post

जहांम की आग से आजादी दिलाने वाली दुआ

Image
बिस्मिल्लाहिर रहमानिरहिम ------------ ✦ रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम  ने फरमाया जब तुम सुबह की नमाज़ से फारिग हो जाओ तो 7 बार ये दुआ पढ़ो اللَّهُمَّ أَجِرْنِي مِنَ النَّارِ अल्लहुम्मा अजिरनी  मिनन नार एह  अल्लाह मुझे जहन्नम की आग से बचा अगर तुमने  ये दुआ पढ़ ली और उस दिन तुम्हारी वफात हो गयी तो तुम्हारे लिए जहन्नम की आग से आज़ादी लिख दी जाएगी  और जब मगरिब की नमाज़ से फारिग हो जाओ तब भी 7 बार ये ही दुआ पढ़ लिया करो , अगर तुमने  ये दुआ पढ़ ली और रात में तुम्हारी वफात हो गयी तो तुम्हारे लिए जहन्नम की आग से आज़ादी लिख दी जाएगी अल-मुअजम अल-कबीर, तब्रानी, 16425, हसन नताइज अल-अफक़ार  ,1/162, हाफ़िज़ इब्न हज़र -हसन ------------