Posts

Showing posts with the label Hindi Surah Al- Ghafir

Featured Post

अल-कुरान : और तुम्हारे रब ने फ़रमाया , मुझसे दुआ करो मैं तुम्हारी दुआ कुबूल करूँगा

Image
✦ अल-कुरान : और तुम्हारे रब ने फ़रमाया , मुझसे दुआ करो मैं तुम्हारी दुआ कुबूल करूँगा  ---------------- ✦ हदीस कुदसी: अबू ज़र रदी अल्लाहु अन्हु से रिवायत है की रसूल अल्लाह सलअल्लाहु अलैहि वसल्लम से सुना की ✦ अल्लाह सुबहानहु ने फ़रमाया ✦ एह मेरे बन्दों मैने ज़ुल्म को अपने ऊपर हराम किया है और तुम पर भी हराम किया तो आपस में एक दूसरे पर ज़ुल्म मत करो ✦ एह मेरे बन्दों तुम सब गुमराह हो मगर जिसे मैं हिदायत का रास्ता बतलाऊ , तो मुझसे हिदायत माँगो मैं तुम्हे हिदायत का रास्ता बतलाऊंगा , ✦ एह मेरे बन्दों तुम सब भूखे हो मगर जिसे मैं खिलाऊं तो मुझसे खाना माँगो मैं तुमको खिलाऊंगा , ✦ एह मेरे बन्दों तुम सब नंगे हो मगर जिसे मैं पहनाऊं , तो मुझसे कपड़ा माँगो मैं तुमको पहनाऊँगा , ✦ एह मेरे बन्दों तुम रात दिन गुनाह करते हो और मैं सब गुनाहों को बख्शता हूँ तो मुझसे बखशीश चाहो मैं तुमको बख्श दूंगा, ✦ एह मेरे बन्दों तुम मेरा नुकसान नही कर सकते और ना मुझको फ़ायदा पहुँचा सकते हो, ✦ एह मेरे बन्दों अगर तुम्हारे अगले और पिछले और आदमी और जिन्नात सब ऐसे हो जाए जैसे तुम में का बड...