Posts

Showing posts with the label Hindi Surah Al-Nooh

Featured Post

अस्तगफिरुल्लाह अल लज़ी ला इलाहा इल्ला हुवा अल हय्युल-कयूम वा अतुबू इलैही

Image
बिस्मिल्लाहिर रहमानिर्रहीम ---------------- أَسْتَغْفِرُ اللَّهَ الَّذِي لاَ إِلَهَ إِلاَّ هُوَ الْحَىُّ الْقَيُّومُ وَأَتُوبُ إِلَيْهِ  अस्तगफिरुल्लाह अल लज़ी ला इलाहा इल्ला हुवा अल हय्युल-कयूम वा अतुबू इलैही  ✦ अल क़ुरान : अपने रब से माफी माँगो की वो बड़ा माफ़ करने वाला है ✦ वो आसमान से तुम पर (रहमत की) बारिश बरसाएगा ✦ और माल से तुम्हारी मदद फरमाएगा  ✦ और औलाद से (तुम्हारी मदद फरमाएगा ) ✦ और तुम्हे बाग अता करेगा  ✦ और उनमें तुम्हारे लिए नहरें बहा देगा  अल क़ुरान , सुरह नूह  (71), आयत 10-12 ✦ रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम  ने फरमाया जो अस्तिग्फार (तौबा) करने को अपने ऊपर लाजिम कर ले तो अल्लाह सुबहानहु उसको हर तंगी से निकलने का एक रास्ता अता फरमाएगा और हर गम से निजत देगा और ऐसी जगह से रोज़ी अता फरमाएगा जहाँ से उसको गुमान भी नहीं होगा  सुनन अबू दाऊद  जिल्द 1, 1505 - हसन ---------