Posts

Showing posts with the label hindi malik muwatta

Featured Post

सही मुस्लिम, जिल्द 6 , 6225

Image
✦ ईमाम मलिक से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया मैं तुम में दो चीज़े छोड़ कर जा रहा हूँ जब तक तुम इसको पकड़े रहोगे गुमराह नही होंगे एक अल्लाह सुबहानहु की किताब और दूसरा उसके नबी ﷺ की सुन्नत. मलिक मूवत्ता, 2163-सही ✦ रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया मैं तुम्हारे बीच दो भारी चीज़ें छोड़ कर जा रहा हु एक तो अल्लाह की किताब है जिसमें हिदायत और नूर है तो अल्लाह की किताब को थामे रहो और इसको मज़बूती से पकड़े रहो और दूसरी चीज़ मेरे अहल-ए-बैत हैं मैं अल्लाह की याद दिलाता हूँ तुम्हे मेरे अहल-ए-बैत के मुताल्लिक़ सही मुस्लिम, जिल्द 6 , 6225 -----------------