Posts

Showing posts with the label Hindi Surah At-Tauba

Featured Post

अल कुरान: अल्लाह की मस्जिदें वही आबाद करते हैं जो अल्लाह पर और आखिरत पर ईमान लाते हैं और....

Image
  ✦ अल क़ुरान : अल्लाह की मस्जिदें वो ही आबाद करते हैं जो अल्लाह पर और आख़िरत पर ईमान लाते हैं और नमाज़ पढ़ते और ज़कात देते हैं और अल्लाह के सिवा किसी से नही डरते सो वो लोग उम्मीदवार हैं की हिदायत वालों में से हो  अल क़ुरान , सुरह तौबा (9), आयत 18 

अल कुरान: अल्लाह की मसजिदीन वोही आबद के लिए है जो अल्लाह अल्लाह और अक़ीरत बराबर इमान देर से है और…।

Image
  ✦ अल क़ुरान : अल्लाह की मस्जिदें वो ही आबाद करते हैं जो अल्लाह पर और आख़िरत पर ईमान लाते हैं और नमाज़ पढ़ते और ज़कात देते हैं और अल्लाह के सिवा किसी से नही डरते सो वो लोग उम्मीदवार हैं की हिदायत वालों में से हो  अल क़ुरान , सुरह तौबा (9), आयत 18 

सुरह अत-तौबा

✦ अल क़ुरान : नबी और मुसलमानों के लिए ये बात मुनासिब नही की वो मुशरिकों के लिए बख्शीश की दुआ करे चाहे वो उनके रिश्तेदार ही क्यूँ ना हो जबकि उन पर ज़ाहिर हो जाए की वो दोज़ख़ी हैं सुरह अत-तौबा (9), आयत 113 नोट : जब रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने अपने चाचा अबू तालिब के लिए मगफिरत की दुआ करनी चाही तब अल्लाह सुबहानहु ने ये आयत नाज़िल फरमा दी - सही मुस्लिम, जिल्द 1, 132  -----------------------------