Posts

Showing posts with the label Hindi Tabrani Al Kabeer

Featured Post

सुबाह को पधाने का अज़कर

Image
बिस्मिल्लाहिर रहमानिर्रहीम ========= ✦ अब्दुल रहमान रदी अल्लाहू अन्हु अपने वालिद से रिवायत करते हैं की रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम हमको सिखाया करते थे की जब सुबह हो तो ये कहा करो  أَصْبَحْنَا عَلَى فِطْرَةِ الْإِسْلَامِ وَعَلَى كَلِمَةِ الْإِخْلَاصِ وَعَلَى دِينِ نَبِيِّنَا مُحَمَّدٍ صَلَّى اللَّهُ عَلَيْهِ وَسَلَّمَ وَعَلَى مِلَّةِ أَبِينَا إِبْرَاهِيمَ حَنِيفًا مُسْلِمًا وَمَا كَانَ مِنْ الْمُشْرِكِينَ --------- ✦ असबहना आला फ़ितरतिल इस्लाम , वा आला  कालिमतिल इख्लास वा आला  दीनी नबीयीना मुहम्मदीन  सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम  वा आला मिल्लती अबीयीना इब्राहिमा  हनीफन मुस्लीमन वामा काना मीनल मुशरीकिन   --------- ✦ हमने फ़ितरत ए इस्लाम पर और कलमा ए इख्लास पर, और अपने नबी मुहम्मद सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम  के दीन पर और अपने वालिद इब्राहिम अलैही सलाम जो मुसलमान थे और मुशरिकों में से ना थे की मिल्लत पर सुबह की --------- तबरानी - 293-सही मसनद अहमद 14938-सही आस-सिलसिला  सहिहा , 2905 ---------

जहांम की आग से आजादी दिलाने वाली दुआ

Image
बिस्मिल्लाहिर रहमानिरहिम ------------ ✦ रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम  ने फरमाया जब तुम सुबह की नमाज़ से फारिग हो जाओ तो 7 बार ये दुआ पढ़ो اللَّهُمَّ أَجِرْنِي مِنَ النَّارِ अल्लहुम्मा अजिरनी  मिनन नार एह  अल्लाह मुझे जहन्नम की आग से बचा अगर तुमने  ये दुआ पढ़ ली और उस दिन तुम्हारी वफात हो गयी तो तुम्हारे लिए जहन्नम की आग से आज़ादी लिख दी जाएगी  और जब मगरिब की नमाज़ से फारिग हो जाओ तब भी 7 बार ये ही दुआ पढ़ लिया करो , अगर तुमने  ये दुआ पढ़ ली और रात में तुम्हारी वफात हो गयी तो तुम्हारे लिए जहन्नम की आग से आज़ादी लिख दी जाएगी अल-मुअजम अल-कबीर, तब्रानी, 16425, हसन नताइज अल-अफक़ार  ,1/162, हाफ़िज़ इब्न हज़र -हसन ------------

आयत अल कुर्सी की फ़ज़ीलत

Image
✦ आयत अल कुर्सी  की फ़ज़ीलत  --------------- ✦ रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया जो कोई इसको (आयात अल कुर्सी को) सुबह पढ़ लेगा तो शाम तक शैतान से महफूज़ रहेगा और जो शाम को पढ़ लेगा वो सुबह तक शैतान से महफूज़ रहेगा  अल-हाकीम , अल तरगीब वा अल तरहीब, 1/273- सही ✦ हदीस का मफ्हुम है की जब बिस्तर पर लेटो तो आयात अल कुर्सी ( अल्लाहू ला इलाहा इल्ला हुवा अल हय्युल कय्यूम आख़िर तक ) पूरी पढ़ लेना . (इसके पढ़ने से) अल्लाह सुबहानहु की तरफ से तुम पर एक निगरान फरिश्ता मुक़र्रर रहेगा. और सुबह तक शैतान तुम्हारे क़रीब भी नही आ सकेगा.  सही बुखारी, जिल्द 3, 2311 ✦ रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया जिस शख्स ने हर फ़र्ज़ नमाज़ के बाद आयत अल कुर्सी पढ़ी तो जन्नत और उसके दरमियाँ मौत के सिवा कोई और चीज़ रुकावट नही (यानी मौत के बाद उसको जन्नत नसीब होगी) अल-सिलसिला-अस-सहिहा , 749 तबरानी अल कबीर, 6532-हसन सही अल जामे , 6464-सही ✦ रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया सुरह बक़रा में एक ऐसी आयत है जो कुरान की सरदार है वो ज...