✦ अल-कुरान : और तुम्हारे रब ने फ़रमाया , मुझसे दुआ करो मैं तुम्हारी दुआ कुबूल करूँगा
✦ हदीस कुदसी: अबू ज़र रदी अल्लाहु अन्हु से रिवायत है की रसूल अल्लाह सलअल्लाहु अलैहि वसल्लम से सुना की
✦ अल्लाह सुबहानहु ने फ़रमाया
✦ एह मेरे बन्दों मैने ज़ुल्म को अपने ऊपर हराम किया है और तुम पर भी हराम किया तो आपस में एक दूसरे पर ज़ुल्म मत करो
✦ एह मेरे बन्दों तुम सब गुमराह हो मगर जिसे मैं हिदायत का रास्ता बतलाऊ , तो मुझसे हिदायत माँगो मैं तुम्हे हिदायत का रास्ता बतलाऊंगा ,
✦ एह मेरे बन्दों तुम सब भूखे हो मगर जिसे मैं खिलाऊं तो मुझसे खाना माँगो मैं तुमको खिलाऊंगा ,
✦ एह मेरे बन्दों तुम सब नंगे हो मगर जिसे मैं पहनाऊं , तो मुझसे कपड़ा माँगो मैं तुमको पहनाऊँगा ,
✦ एह मेरे बन्दों तुम रात दिन गुनाह करते हो और मैं सब गुनाहों को बख्शता हूँ तो मुझसे बखशीश चाहो मैं तुमको बख्श दूंगा,
✦ एह मेरे बन्दों तुम मेरा नुकसान नही कर सकते और ना मुझको फ़ायदा पहुँचा सकते हो,
✦ एह मेरे बन्दों अगर तुम्हारे अगले और पिछले और आदमी और जिन्नात सब ऐसे हो जाए जैसे तुम में का बड़ा परहेज़गार तो मेरी सलतनत में कुछ अफ़ज़ाईश ना होगी और तुम में अगले और पिछले और आदमी और जिन्नात सब ऐसे हो जाए जैसे ज़मीन का बड़ा बदकार शख्स तो मेरी सलतनत में से कुछ कम ना होगा.
✦ एह मेरे बन्दों अगर तुम्हारे अगले, पिछले और आदमी और जिन्नात सब एक मैदान में खड़े हो फिर मुझसे माँगना शुरू करे और मैं हर एक को जितना माँगे दे दूँ तब भी मेरे पास जो कुछ है वो कम ना होगा मगर इतना जैसे दरिया में सुई डाल कर निकाल लो.
✦ एह मेरे बन्दों ये तुम्हारे ही आमाल हैं जिनको तुम्हारे लिए शुमार करता रहता हूँ फिर तुमको इन आमाल का पूरा बदला दूँगा तो जो शख्स बेहतर बदला पाए उसे चाहिए की अल्लाह सुबहानहु का शुक्र करे की उसकी कमाई बेकार ना गयी और जो बुरा बदला पाए तो अपने ही आपको बुरा समझे
✦ सईद रदी अल्लाहू अन्हु ने कहा की अबू ईदरीस रदी अल्लाहू अन्हु जब ये हदीस बयान करते तो अपने घुटनो के बल गिर पढ़ते.
सही मुस्लिम, जिल्द 6, 6572
✦ आयशा रदी अल्लाहू अँहा से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सललअल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया अल्लाह सुबहानहु से ही सब कुछ माँगो , यहाँ तक की तुम्हारे जूते का तसमा (लेस) भी (टूट जाए तो अल्लाह से माँगो) क्यूंकी अल्लाह अगर इसको आसान नही बनाएगा तो वो भी तुम्हे नही मिल सकता
अल-बैहिकी , शूअब अल-ईमान (2/42)
Comments
Post a Comment