✦ अल क़ुरान : एह ईमान वालो उन पाकीज़ा चीज़ो को हराम ना करो जो अल्लाह ने तुम्हारे लिए हलाल की हैं और हद से ना बढ़ो बेशक अल्लाह हद से बढ़ने वालो को पसंद नही करता और अल्लाह के रिज़क़ में से जो चीज़ हलाल और पाकीज़ा हो उसको खाओ और अल्लाह से डरते रहो जिस पर तुम ईमान रखते हो
सुरह अल माईदा (5) , आयत 87-88
✦ हदीस : हज़रत अनस रदी अल्लाहू अन्हु ने कहा की नबी सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम के कुछ सहाबा ने नबी सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम की बीवियों से आप सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम की ख़ुफ़िया इबादत का हाल पूछा यानी जो इबादत आप सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम घर में किया करते थे तो एक ने उनमें से कहा की मैं अब कभी औरतों से निकाह नही करूँगा , किसी ने कहा की मैं कभी गोश्त नही खाऊंगा , किसी ने कहा की मैं कभी बिस्तर पर नही सोऊंगा
( ताकि अल्लाह की ज़्यादा इबादत कर सके) आप सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने अल्लाह की हम्द बयान करने के बाद ख़ुतबा पढ़ा और फरमाया की क्या हाल है उन लोगों का जो ऐसा कहने लगे हैं , जबकि मेरा तो ये हाल है की मैं रात को नमाज़ भी पढ़ता हूँ और सो भी जाता हू और रोज़ भी रखता हूँ और इफ्तार भी करता हूँऔर औरतों से निकाह भी करता हूँ और जिसने मेरे तरीक़े से मुँह मोड़ा वो मेरी उम्मत में से नही
सही मुस्लिम, जिल्द 4, 3403
--------------------
Comments
Post a Comment