✦ अब्दुल्लाह बिन अम्र बिन अल-आस रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की एक शख्स ने रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम से पूछा की कौनसा मुसलमान बेहतर है ? तो आप सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया वो मुसलमान जिसकी ज़ुबान और हाथ से दुसरे मुसलनमान महफूज़ हो (यानी ज़ुबान से ना किसी मुसलमान की बुराई करे और ना हाथ से किसी को तकलीफ़ दे)
सही मुस्लिम, जिल्द 1, 161
✦ अब्दुल्लाह बिन अम्र रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया मुसलमान वो है जो मुसलमान को अपनी ज़ुबान और हाथ से (तकलीफ़ पहुँचने से) महफूज़ रखे और मुहाजिर वो है जो उन चीज़ों से रुक जाए जिस से अल्लाह ने माना किया.
सही बुखारी, जिल्द 7 , 6484
✦ अबू हुरैरा रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया मोमीन दूसरे मोमीन का आईना है, और मोमीन दूसरे मोमीन का भाई है जो नुकसान को उस से दूर करता है और उसकी गैर मोजूद्गी में उसकी हिफ़ाज़त करता है
सुनन अबू दाऊद, जिल्द 3, 1486 ( हसन)
--------------
Comments
Post a Comment