✦ रबी बिन सबरा अल-ज़ुहनि रदी अल्लाहू अन्हु अपने वालिद से रिवायत करते है की रसूल-अल्लाह सललाल्लाहू अलैही वसल्लम ने मुताह (temporary marriage) करने से मना फरमाया और ये भी फरमाया की आगाह हो जाओ मुताह आज के दिन से क़यामत के दिन तक हराम है और जिसने मुताह के महर में कुछ दिया हो वो वापस ना ले
सही मुस्लिम, जिल्द 4,3430
✦ हज़रत अली रदी अल्लाहू अन्हु ने सुना की इब्न अब्बास रदी अल्लाहू अन्हुमा औरतों से मुताह में कुछ ढील दे रहे हैं तो उन्होने कहा ठहर जाओ एह इब्न अब्बास , रसूल-अल्लाह सललाल्लाहू अलैही वसल्लम ने ख़ैबर वाले दिन से हमेशा ले लिए मुताह करने और पालतू गधों के गोश्त खाने से मना फरमा दिया है
सही मुस्लिम, जिल्द 4, 3434
✦ हज़रत अली रदी अल्लाहू अन्हु ने हज़रत अब्बास रदी अल्लाहू अन्हु से कहा की रसूल-अल्लाह सललाल्लाहू अलैही वसल्लम ने जंग ए ख़ैबर के वक़्त से मुताह (temporary marriage) करने और पालतू गधों के गोश्त खाने से मना फरमा दिया
सही बुखारी, जिल्द 6, 5115
----------------
Comments
Post a Comment