Featured Post

सुनन इब्न माजा, जिल्द 3, 252-हसन

✦ अबू दर्दा रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सलअल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया शराब ना पीना क्यूंकी ये हर बुराई की कुंजी है
सुनन इब्न माजा, जिल्द 3, 252-हसन
✦ अबू हुरैरह रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है रसूल-अल्लाह सलअल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया जो दुनिया में शराब पीए वो आख़िरत में (जन्नत की) शराब से महरूम रहेगा
सुनन इब्न माजा, जिल्द 3, 254-सही
✦ अबू हुरैरा रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है रसूल-अल्लाह सलअल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया शराब पीने का आदि बूत परस्त की तरह होता है 
सुनन इब्न माजा , जिल्द 3, 256-हसन
✦ अबू दर्दा रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सलअल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया शराब पीने का आदि जन्नत में नही जाएगा 
सुनन इब्न माजा, जिल्द 3, 257-हसन

------------

Comments

Popular posts from this blog

Dua e Noor-to get Noor (light) in heart and body

✦ Namaz mein salam pherne ke baad ye dua padhna sunnat hai

When you read this while entering the mosque, you will be free from the devil for a whole day