✦ क़तादा रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सलअल्लाहू अलैही वसल्लम हमको अय्याम अल-बैद यानी हर महीने 13,14, और 15 तारीख के रोज़े रखने का हुक्म फरमाते और ये भी फरमाया की इसका सवाब इतना है जितना हमेशा रोज़ रखने का है
सुनन अबू दाऊद, जिल्द 2, 677 –सही
✦ ज़रीर बिन अब्दुल्लाह रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सलअल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया हर माह में तीन रोज़े रखना हमेशा के (ज़िंदगी भर) रोज़े रखने के बराबर है, और चमकते हुए अय्याम अल बैद 13, 14, और 15 हैं (इनको अय्याम अल बैद इसलिए कहते हैं क्यूंकी इन रातो में चाँद की रोशनी एकदम सफेद और साफ़ होती है )
सुनन नसाई, जिल्द 2,331-सही
✦ अबू ज़र रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सलअल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया अगर तुमको महीने में कभी भी रोज़ रखने हो तो 13,14 और 15 तारीख का रोज़ा रखो
सुनन नसाई, जिल्द 2,335-हसन
--------------
Comments
Post a Comment