Bismillahirrahmanirrahim
✦ 21 - सीरत उन नबी सलअल्लाहू अलैही वसल्लम
✦ 3. अल-ईसरा वा अल-मैराज
-----------
✦अब दरवाज़ा खुला जब मैं वहां इदरिस अलैही सलाम की क़रीब पहुँचा तो जिब्रिल अलैही सलाम ने फरमाया ये इदरिस अलैही सलाम है इन्हें सलाम कीजिए मैने उन्हें सलाम किया और उन्होने जवाब दिया और फरमाया खुश आमदीद पाक भाई और नेक नबी.
✦ फिर मुझे ले कर पाँचवे (5) आसमान पर आए और दरवाज़ा खुलवाया गया और पूछा गया कौन साहब है ? उन्होने बताया की जिब्रिल अलैही सलाम, पूछा गया और आपके साथ कौन है? आपने फरमाया की हज़रत मुहम्मद सल अल्लाहु अलैही वसल्लम , पूछा गया , क्या उन्हे बुलाने की लिए आपको भेजा गया था? उन्होने जवाब दिया हाँ .. इस पर आवाज़ आई उन्हें खुश आमदीद ! क्या ही मुबारक आने वाले हैं वो. यहाँ जब मैं हारून अलैही सलाम के क़रीब पहुँचा तो जिब्रील अलैही सलाम ने फरमाया ये हारून अलैही सलाम है इन्हें सलाम कीजिए मैने उन्हें सलाम किया उन्होने जवाब के बाद फरमाया खुश आमदीद नेक नबी और नेक भाई
✦ यहाँ से लेकर मुझे आगे बढ़े और छटे (6) आसमान पर पहुंचे और दरवाज़ा खुलवाया गया और पूछा गया कौन साहब है ? उन्होने बताया की जिब्रिल अलैही सलाम, पूछा गया और आपके साथ कौन है? आपने फरमाया की हज़रत मुहम्मद सल अल्लाहु अलैही वसल्लम , पूछा गया , क्या उन्हे बुलाने की लिए आपको भेजा गया था? उन्होने जवाब दिया हाँ .. इस पर आवाज़ आई उन्हें खुश आमदीद ! क्या ही मुबारक आने वाले हैं वो.
मैं जब वहाँ मूसा अलैही सलाम की खिदमत मे हाज़िर हुआ जिब्रिल अलैही सलाम ने फरमाया की ये मूसा अलैही सलाम है इन्हें सलाम कीजिए. मैने सलाम किया और उन्होने जवाब के बाद फरमाया खुश आमदीद नेक नबी और नेक भाई ! जब मैं आगे बढ़ा तो वो रोने लगे, किसी ने पूछा आप क्यूँ रो रहे हो? तो उन्होने फरमाया मैं इसलिए रो रहा हूँ क्यूंकि ये नौजवान मेरे बाद नबी बना कर भेजे गए लेकिन जन्नत मे इनकी उम्मत के लोग मेरी उम्मत से ज़्यादा होंगे. फिर जिब्रील अलैही सलाम, मुझे ले कर सातवे आसमान (7) की तरफ गये
सही बुखारी, जिल्द 5, 3887
------------------------------
Comments
Post a Comment