✦ अबू तुफैल आमिर रदी अल्लाहु अन्हु से रिवायत है की मैं हज़रत अली रदी अल्लाहू अन्हु के पास बैठा था इतने में एक शख्स आया और कहने लगा रसूल-अल्लाह सलअल्लाहू अलैही वसल्लम ने आपको कुछ छुप कर (secretly) बतलाया है , तो हज़रत अली रदी अल्लाहू अन्हु नाराज़ हुए और कहा की रसूल-अल्लाह सलअल्लाहू अलैही वसल्लम ने मुझे ऐसी कोई चीज़ नही बतलाई जो दूसरो से छुपा ली हो, सिवाए चार बातों के , वो शख्स कहने लगा एह अमीरुल मोमिनीन वो बातें कौनसी हैं तो हज़रत अली रदी अल्लाहू अन्हु ने कहा की आप सलअल्लाहू अलैही वसल्लम ने फ़रमाया जो अपने वालिद पर लानत करे उस पर अल्लाह की लानत है , जो अल्लाह के सिवा किसी और के लिए क़ुर्बानी करे उस पर भी अल्लाह की लानत है, जो दीन में नये नये काम निकालने वाले (बिदअती) को जगह दे उस पर भी अल्लाह की लानत है और जो ज़मीन के निशान (boundary lines) को बदल दे उस पर भी अल्लाह की लानत है
सही मुस्लिम, जिल्द 5 , 5124
------------------
Comments
Post a Comment